*बेड़ो! बेड़ो प्रखंड के पूरियो कांवरिया संघ के नेतृत्व में रविवार को 8 कांवरियों का दल पुरियो से देवघर बाबा धाम के लिए रवाना हो गए। सभी कांवरिया पहले सुल्तानगंज पहुंचकर पवित्र गंगा में स्नान कर अपने कांवड़ में जल उठाएंगे, जिसके बाद सभी श्रद्धालु 108 किलोमीटर की पदयात्रा तय कर बाबा नगरी देवघर पहुंचेंगे। जहां वे सभी बैजनाथ बाबा में जलाभिषेक करेंगे। कांवरियों में लव महतो,मुकेश महतो,प्रकाश गोप,कालिंद्र महतो,सोरेन, सुबाश महतो,कृष्णा महतो शामिल हैं*

