लापुंग के प्रसिद्ध घघारी धाम में बुधवार को विहिप एवं बजरंग दल लापुंग के तत्वधान में सामूहिक जलाभिषेक का आयोजन किया गया, लापुंग के बिहिप एवं बजरंग दल के सदस्य ककरिया के बजरंगबली मंदिर में आशीर्वाद लेने के बाद सभी मोटरसाइकिल घघारी बाबा धाम पहुंचे जहां पंडित सीताराम पाठक ने मंत्रोच्चार के साथ जलाभिषेक कराया इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद कार्यकारी अध्यक्ष रामप्रसाद साहू , मंत्री समीर गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रेम साहू, बीरेंद्र साहू, महेश साहू,देवेंद्र वर्मा, कृष्ण कुमार, अरविंद सिंह, कमलेश गोप, प्रदीप साहू, अनिल साहू,रोहित कुमार,कंचन साहू,शिवनारायण वर्मा, संजय कुमार महतो,प्रवीण कुमार, प्रभात कुमार, सीताराम पाठक,संदीप साहू,नीलू साहू, जितेंद्र कुमार संतोष कुमार, सत्या महतो, गौरव पाठक,मनीष कुमार, नंदलाल साहू सामिल हुवे।


