गुमला:- रांची में महिला एसआई को पशु तस्करों के द्वारा कुचलने के बाद गुमला में भी पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश बैरियर तोड़कर भागे पशु तस्कर

झारखंड राज्य के गुमला जिला में गुमला रांची में महिला एसआई को कुचलकर मारने की घटना शांत ही नही हुई थी कि अब गुमला में पशु तस्करों ने रायडीह में पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश की. इसके बाद आरोपी थाने का बैरियर तोड़कर भागे. इसमें एएसआई प्रसिद्ध तिवारी के पैर में चोट आई है. हालांकि पुलिस टीम ने पीछा कर पशु तस्करों के दो वाहन पकड़ लिए, लेकिन पशु तस्कर भागने में कामयाब रहे. पुलिस को वाहन से 41 गोवंशीय पशु मिले हैं.रायडीह थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि गुमला एसपी एहतेशाम वकारीब को छतीसगढ़ की ओर से आ रहे वाहनों में पशु तस्करी की सूचना मिली थी. इस पर तड़के सुबह तीन बजे शंख मोड़ मांझाटोली में पुलिस दल तस्करों के वाहनों का इंतजार करने लगा. इधर, चालक का मोबाइल नंबर भी तकनीकी सेल ट्रेस कर रही थी. इसी बीच मालवाहक ट्रक और बोलेरो आते दिखाई पड़े. पुलिसकर्मियों ने इन्हें रूकने का इशारा किया लेकिन चालक ने स्पीड बढ़ाकर पुलिसकर्मियों को रौंदने की कोशिश की. गनीमत रही कि वे समय से पीछे हट गए और हादसा टल गया.इसके बाद इस दल ने थाना गेट के पास बैरियर लगाकर तैनात पुलिस टीम को जानकारी दी और पीछा करने लगे. इधर थाने से तीन सौ मीटर पहले खीराखांड मोड़ जोड़ा पुल के पास बोलेरो ट्रक को ओवरटेक करने के क्रम में पुल को तोड़ते हुए अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसके बाद चालक भाग गया। जबकि ट्रक को थाना गेट के पास फिर रोकने की कोशिश की गई तो वह बैरियर को तोड़ते हुए आगे बढ़ गया. लेकिन फोर्स पीछा करती रही. इस पर सिलम बाईपास के पास चालक ट्रक को खड़ा कर फरार हो गया. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. इसमें 41 गोवंशीय पशु बरामद हुए हैं, सभी को ग्रामीणों में बांट दिया गया. जबिक घायल पशुओं का इलाज कराया गया है. इस संबंध में रायडीह थाने में कांड संख्या 38/2022 दर्ज किया गया. इसमें मो. दानिश कुरैशी लोहरदगा, चालक मो. मोजाहिद अंसारी लोहरदगा और ट्रक-बोलेरो मालिकों के विरुद्ध झारखंड पशु क्रूरता अधिनियम आदि के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।_

anews24
Author: anews24

Leave a Comment